आजमगढ़: कस्बों में प्रशिक्षित डाक्टरों की पहुंच होना भी देश का विकास है : डीआइजी
By -Youth India Times
Saturday, April 23, 2022
0
डीआइजी अखिलेश कुमार ने बिंद्रा बाजार में के एल मेमोरियल हॉस्पिटल का उद्घाटन किया आजमगढ़ : डीआइजी अखिलेश कुमार ने कहा कि गांव एवं कस्बाें तक में एमबीबीएस डाक्टरों की उपलब्धता भी देश का विकास है। वह बिंद्रा बाजार में नए हास्पिटल के एल मेमोरियल का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डा. आशीष, डा. दीपमाला, डा. पीपी सिंह, डा. यूबी सिंह, डा. ऋतु जायसवाल प्रशिक्षित चिकित्सक हैं। शहरों में चिकित्सकों की डिमांड है, लेकिन कस्बों में प्रशिक्षित डाक्टरों का रुख करना कस्बा वासियों के लिए सुखद है। इस अवसर पर डा. भक्त वत्सल, ब्लाक प्रमुख विजय विश्वकर्मा, आइएमए सचिव सीके त्यागी, अम्ब्रीश श्रीवास्तव, गोकुल दास अग्रवाल, डा. अरविंद श्रीवास्तव, डा. देवेश दुबे, डा. प्रभात कुमार, रमाकांत वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।