आजमगढ़: सिधारी व जहानागंज थाने का एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण
By -Youth India Times
Thursday, April 28, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गुरुवार को जनपद के सिधारी जहानागंज थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सिधारी थाना परिसर में पौधरोपण करने के साथ ही थाने पर नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अंगवस्त्र एवं चौकीदारों को टार्च देकर सम्मानित किया। वहीं जहानागंज थाने पर तैनात सीसीटीएनएस प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व हेड कांस्टेबल रोहित कुमार गुप्ता द्वारा वर्ष 2013 से अब तक जघन्य अपराधों व गैंगस्टर के मामलों में वांछित एवं निस्तारण की स्थिति कंप्यूटर में अपडेट देख उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक-एक हजार रुपए प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान दोनों थाना प्रभारियों एवं मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश में थाना परिसर की साफ-सफाई, समय-समय पर स्थान बदलकर चेकिंग, वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, शराब की अवैध कारोबार के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही के साथ ही अवैध वाहन स्टैंडों के विरुद्ध नियमानुसार कारवाही किए जाने जैसे आवश्यक निर्देश शामिल रहे।