रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने बीते 5 अप्रैल को 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में लड़की को अगवा करने वाले युवक के साथ ही उसका सहयोग करने वाले मामा को भी गिरफ्तार कर लिया। सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीते 5 अप्रैल को 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में रौनापार थाना क्षेत्र के सोनबुजुर्ग ग्राम निवासी मोहम्मद अनस पुत्र सुफियान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी युवक की मदद उसका मामा नाजिम शाही पुत्र स्व० अमानुल्लाह निवासी शाहीपार थाना गगहा जनपद गोरखपुर द्वारा की जा रही है। मददगार का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और बुधवार को दिन में आरोपी मामा- भांजा शहर के रोडवेज इलाके में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।