UPP SI PET Admit Card: 9534 एसआई भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 25 अप्रैल से
By -Youth India Times
Monday, April 18, 2022
0
जल्द जारी होगा पीईटी शेड्यूल लखनऊ। UP Police SI PET Admit Card: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (यूपीपीबीपीबी ) की ओर से उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस), प्लाटून कमांडर पीएसी अग्निशमन द्वितीयक अधिकारी के कुल 9534 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन 25 अप्रैल 2022 से किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए जल्द ही एसआई पीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि अभी इस संबंध में तिथिवार पीईटी की सूचना अलग से जारी की जानी है। यूपी पुलिस की ओर से एसआई भर्ती 2021 परीक्षा के परिणाम 14 अप्रैल 2022 को जारी किए जा चुके हैं। यूपीपीबीपीबी ने यूपी पुलिस एसआई परीक्षा परिणाम के साथ ही कटऑफ मार्क्स और अगले चरण शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने अपना रिजल्ट अभी तक न देखा हो वे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, यूपी पुलिस एसआई भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 302.09405 रही। EWS की कटऑफ 285.56168, ओबीसी की कटऑफ 287.51425, एससी की 260.14439 और एसटी की 223.33388 रही। एसआई के 9534 पदों पर भर्ती परीक्षा के अगले चरण पीएसटी व डीवी के लिए चयनित 36170 अभ्यर्थियों के रोल नंबर की लिस्ट जारी कर दी गई है। कुल वैकेंसी के 3.5 गुना अभ्यर्थियों (महिला अभ्यर्थियों के मामले में 4 गुना अभ्यर्थियों) को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। यूपी पुलिस के नोटिस में यह भी साफ किया गया है कि यह सूचना अभ्यर्थिायों को सूचित करने के लिए ही है। इसलिए इस संबंध में आरटीआई के तहत आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का प्रारूप: पुरुष अभ्यर्थियों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी। महिला अभ्यर्थियों के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।