आजमगढ़: 29 दुकानदारों पर लगा 2 लाख 41 हजार का जुर्माना
By -Youth India Times
Saturday, May 14, 20220 minute read
0
छापेमारी कर लिये गये सैम्पल की जांच में खाद्य पदार्थ मानक अनुरूप न पाये जाने पर एडीएम प्रशासन ने की कार्रवाई आजमगढ़ 14 मई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिनियम 2006 के अन्तर्गत 2 लाख 41 हजार का जुर्माना लगाया है। श्री मिश्रा ने बताया कि खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापे मारकर लिये गये सैम्पल की जांच में मिठाई, खोया, दूध, नमकीन, पनीर आदि बिक्री हेतु रखे गये खाद्य पदार्थ मानक अनुरूप न पाये जाने पर कुल 29 खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 241000 का जुर्माना लगाया है।