आजमगढ़: सीडीओ ने रोका 35 एडीओ व सचिव का एक माह का वेतन
By -
Wednesday, May 11, 20221 minute read
0
आजमगढ़। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जूम वीसी में सुबह 6.30 बजे सामुदायिक शौचालय बंद होने के संबंध में अनुपस्थित होने पर जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब 17 विकास खंडों के 35 सहायक विकास अधिकारी पंचायत (एडीओ पंचायत), ग्राम संचिव और संबंधित स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) ने नहीं दिया। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने प्रकरण को गंभीरता से लिया तो डीपीआरओ लालजी दुबे ने सभी संबंधित एडीओ पंचायत एवं ग्राम सचिव का एक माह (मई माह) का वेतन और स्वयं सहायता समूह की संबंधित महिलाओं के एक माह मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी है। चेतावनी जारी की गई है कि भविष्य में आदेश के अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Tags: