यूपी के 355 सब इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन, बनाए गए इंस्पेक्टर

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने विभिन्न जिलों में कार्यरत 355 सब इंस्पेक्टरों को उनके वर्तमान नियुक्ति के स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण की तिथि से इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत करने का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया। डीआईजी स्थापना सर्वेश कुमार राना की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अधिकृत विभागीय चयन समिति की संस्तुति एवं डीजीपी मुकुल गोयल के अनुमोदन के बाद यह पदोन्नति प्रदान की गई है।
पदोन्नति प्राप्त इंस्पेक्टरों से कार्यभार ग्रहण करके सूचित करने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय के स्तर से स्थानान्तरण के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। प्रोन्नति के पद पर कार्यभार ग्रहण करने से पहले सब इंस्पेक्टरों को अपने विरुद्ध निलंबन, अनुशानिक कार्यवाही या आपराधिक आरोप के आधार पर अभियोजन की कार्यवाही के बारे में स्व हस्ताक्षरित घोषणा पत्र देना होगा। कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष तक प्रोबेशन पर रहेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)