संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए गए खुफिया इकाई के लोग अमन और शांति के लिए चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। महत्वपूर्ण पर्व ईद को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार को संभावित ईद पर्व की तैयारी को लेकर प्रशासन कई दिनों से सभी धर्म गुरुओं एवं प्रबुद्धजनों से मिलकर जनपद में पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए रात-दिन एक किए हुए था। मंगलवार को वह शुभ घड़ी भी आ गई। जब जनपद में 571 जगहों पर इस्लाम धर्म को मानने वाले अमन शांति और भाईचारे को कायम रखने के लिए अल्लाह से खुशहाली की दुआ मांगेंगे। ईद पर्व को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सोमवार को बताया कि त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में चिन्हित किए गए कुल 571 स्थानों पर ईद की नमाज अता की जाएगी।जिसमें 297 ईदगाह तथा 274 मस्जिद शामिल हैं उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में 122 स्थान संवेदनशील घोषित किए गए हैं इन स्थानों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के बाबत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अर्धसैन्य बल की एक कंपनी व पीएसी की दो कंपनियों के साथ ही 200 रिक्रूट तथा 3000 आरक्षियों को तैनात किया गया है। साथ ही जनपद के कुल 25 स्थानों पर तैनात 250 उपनिरीक्षकों को भी चौकसी एवं सुरक्षा की विशेष जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही स्थानीय खुफिया इकाई को सादे वर्दी में अति संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। एहतियात के तौर पर नगरीय एवं ग्रामीण बाजारों में भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का रूट मार्च जारी है। पर्व को देखते हुए 24 घंटे निगरानी के निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों व मातहतों को दे दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बगैर अनुमति कोई धार्मिक कार्य आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी धर्म गुरुओं के साथ ही प्रबुद्धजनों से वार्ता कर संभावित समस्याओं के समाधान का प्रयास पूर्ण कर लिया गया है। मंगलवार को शहर के मुख्य ईदगाह स्थल पर जुटने वाली नमाजियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।