रिपोर्ट-शिवशंकर मद्धेशिया आजमगढ़। अतरौलिया क्षेत्र की अतरौलिया पुरवा पर स्थित राधिकासिंह स्मृति निजी आईटीआई पर देश की जानी मानी लावा कंपनी के एच आर अश्विनी कुमार जायसवाल द्वारा प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभा जांच कर 72 मेधावी छात्रों का कैम्पस सेलेक्शन कर चयन तथा नियुक्ति पत्र तत्काल प्रदान किया गया। अपना नियुक्त पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुधीर सिंह द्वारा चयनित बच्चों को शुभकामना देते हुए अन्य बच्चों को लगन तथा मेहनत से पढ़ाई पूरा करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बता दें कि अतरौलिया क्षेत्र में स्थित राधिका सिंह स्मृति निजी आईटीआई कालेज में अपनी उच्च शिक्षा गुणवत्ता को लेकर उच्च मुकाम हासिल कर चुका है, जिनमें आए दिन इस तरीके से कैंपस सिलेक्शन होने की प्रक्रिया होती रहती है।