आजमगढ़: दान बहादुर यादव का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन
By -Youth India Times
Monday, May 16, 2022
0
आजमगढ़। 13 मई की देर रात असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र में दान बहादुर यादव का चयन होने की घोषणा होने के बाद गांधी इंटर कॉलेज मालटारी आज़मगढ़ के प्रबंधन, शिक्षकों तथा छात्रों ने अपने प्रवक्ता दान बहादुर यादव का भव्य स्वागत किया। बताते चलें कि 1 मई 1981 को स्वर्गीय छोटे लाल यादव और माता श्रीमती कांति देवी के घर जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील, थाना-महराजगंज की गड़रिहा पोस्ट ऑफिस के सदरूद्दीनपुर गांव में जन्म लेने वाले दान बहादुर यादव अपने पांच भाईयों में चौथे नंबर पर आते हैं। पिता की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी। इनके दो बड़े और इनके छोटे भाई भी शिक्षक हैं। इनकी प्राथमिक और मिडिल स्तर तक की पढ़ाई गांव की बगल स्थित कोइरीपुर मिडिल स्कूल में हुई। उसके बाद हाईस्कूल इन्होंने दुर्गदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गद्दोपुर जौनपुर से किया। स्नातक और स्नातकोत्तर (हिंदी) की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई। बीएड भी इन्होंने यहीं से किया। 2003 में विश्वविद्यालय की शिक्षा पूरी करने के बाद आयोग द्वारा इनकी नियुक्ति टीजीटी बरेली और फिर पीजीटी (2004 की वैकेंसी के तहत) मालटारी में हुई। शिक्षण कार्य के साथ ही श्री गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालटारी, आज़मगढ़ से ही इन्होंने समाज शास्त्र में भी स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। 2012 में हिंदी और समाजशास्त्र दोनों ही विषयों में जेआरएफ की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण की। 13 मई की देर रात घोषित असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र में भी इनका चयन (36) हो गया। बचपन से ही मेधावी दान बहादुर यादव का लालन-पालन माँ कांति देवी और बड़े भाई शेर बहादुर तथा विजय बहादुर की देख रेख में संपन्न हुआ है।