मुझे मेरी पत्नी से बचा लो डीएम साहब
By -
Friday, May 13, 20221 minute read
0
कानपुर देहात। कानपुर देहात में जिलाधिकारी के पास एक अनोखा मामला पहुंचा है। जिसमें एक युवक ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हैं कहा है कि "मुझे मेरी पत्नी से बचा लो वह मुझ पर बहुत शक करती है जिसके चलते मुझे परेशान करती रहती है"। युवक की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सखी वन स्टाप सेंटर को प्रकरण भेजा और कांउसलिंग कराने का निर्देश दिया है। जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंच सखी की टीम ने पति पत्नी को समझाने का प्रयास भी किया।
Tags: