रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह लल्ला आजमगढ़। कप्तानगंज पुलिस ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को रविवार को दिन में गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार बीते 25 मई को कप्तानगंज क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने स्थानीय थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने वाला आरोपी जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस संबंध में आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। रविवार को दिन में उपनिरीक्षक संजय कुमार को सूचना मिली कि दुष्कर्म आरोपी सुनील कहीं भागने की फिराक में गोपालगंज बाजार में वाहन का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल गोपालगंज बाजार पहुंची और आरोपित युवक को पकड़ लिया गया। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी सुनील चौरसिया पुत्र विक्रम चौरसिया ग्राम समदी थाना क्षेत्र अहरौला का निवासी बताया गया है।