आजमगढ़: हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

Youth India Times
By -
0

नेशनल हाइवे पर टैंकर से टक्कर लगने के बाद दो भाग में बंट गयी ट्रैक्टर ट्राली
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर बाजार से कोयलसा जाने वाले मार्ग के समीप नेशनल हाइवे पर दोपहर हुए हादसे में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर बाजार में दोपहर के समय सम्पर्क मार्ग से हाइवे पर चढ़ रहा ट्रैक्टर जिला मुख्यालय की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गया। ट्रेलर के टक्कर से ट्रैक्टर दो खंड में अलग हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर जब हाईवे पर चढ़ा तभी तेज रफ्तार में आए ट्रेलर की टक्कर से ट्रैक्टर पर बैठे लोग हवा में उड़ गए। ट्रेलर में फंसे ट्रैक्टर की वजह से वाहन थोड़ी दूरी पर जाकर रुका। दो खंड में विभक्त हुए ट्रैक्टर पर आधा दर्जन लोग सवार थे। हादसे में घायल हुए लोगों को रानीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने सभी की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। घायलों में शिवराम यादव पुत्र कैलाश यादव, विंध्याचल पुत्र इंद्रजीत, हिमांशु पुत्र परविंद यादव, नीरज पुत्र रामकेश प्रजापति, दीपांशु सत्यम पुत्र अमरजीत सभी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रत्नावे गांव के निवासी बताए गए हैं। सभी किसी काम से ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन को कब्जे में ले लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)