गाड़ी छोड़ पैदल ही गये विधायक कहा ये गलत है लेकिन क्या करें हापुड़। यूपी के हापुड़ में बार एसोसिएशन के आह्वान पर चक्का जाम कर रहे वकीलों ने विधायक विजयपाल आढ़ती की गाड़ी को रोक लिया। प्रदर्शन के बीच विधायक को पैदल ही जाना पड़ा। इस दौरान विधायक ने मीडिया से कहा कि मैं एक एक्सीडेंट की सूचना पर घायल की मदद के लिए जा रहा था। अब पैदल ही जा रहा हूं। यह गलत है। ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन अब मैं क्या कर सकता हूं। शासन के एक अधिकारी पर अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने बुधवार के तहसील चौरोह पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने उधर से गुजर रहे विधायक विजयपाल की गाड़ी को रोक लिया। प्रदर्शन के बीच विधायक कार छोड़कर वहां से पैदल ही रवाना हो गए। प्रदर्शन के बारे में बार एसोसिएशन के सचिव रविन्द्र निमेष ने कहा कि अधिवक्ताओं ने व्यक्तिगत स्वार्थ, जाति धर्म और हर तरह के भेदभाव से ऊपर उठकर कमजोर, निर्धन, असहाय, शोषित वंचित वर्ग को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अधिवक्ताओं को ऑफिसर ऑफ द कोर्ट कहा जाता है। जबकि सम्मानित न्यायालय अधिवक्ता को सम्मान से विद्वान कहकर संबोधित करते हैं। लेकिन राज्य सरकार के एक विशेष सचिव ने 14 मई को डीएम और जिला न्यायाधीशों को पत्र प्रेषित करते हुए अधिवक्तागण के कृत्य को अराजकतापूर्ण संबोधित करते हुए अधिवक्ता के सम्मान के विरुद्ध अशोभनीय अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। इससे अधिवक्ताओं के सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है। इसे लेकर अधिवक्ताओं में अत्याधिक रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने विशेष सचिव को बर्खास्त करने और उनके द्वारा लिखे पत्र को वापस लेने के लिए की मांग की। इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।