पीएम और सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी पर सपा जिला सचिव समेत तीन पर केस
By -
Saturday, May 07, 2022
0
बदायूं। पीडब्ल्यूडी के सरकारी ठेकेदारों के बीच चल रही बैठक में सपा के जिला सचिव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में अभद्र टिप्पणी की। इसे लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कस्बा रुदायन निवासी अनूप सिंह ने सिविल लाइंस थाने की पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि पांच मई को पीडब्ल्यूडी परिसर में सरकारी ठेकेदारों के बीच बैठक चल रही थी। इसी बीच सपा के जिला सचिव सोमेंद्र यादव और अन्य दो लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये टिप्पणी की।
Tags: