पीएम और सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी पर सपा जिला सचिव समेत तीन पर केस

Youth India Times
By -
0

बदायूं। पीडब्ल्यूडी के सरकारी ठेकेदारों के बीच चल रही बैठक में सपा के जिला सचिव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में अभद्र टिप्पणी की। इसे लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कस्बा रुदायन निवासी अनूप सिंह ने सिविल लाइंस थाने की पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि पांच मई को पीडब्ल्यूडी परिसर में सरकारी ठेकेदारों के बीच बैठक चल रही थी। इसी बीच सपा के जिला सचिव सोमेंद्र यादव और अन्य दो लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये टिप्पणी की।
कुछ ठेकेदारों ने मना किया तो भाजपा नेताओं को गालियां देने लगे। विरोध करने पर विवाद को उतारू हो गये। कहने लगे कि हमारी सरकार आने दो, शहर से भगा देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमेंद्र यादव दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। उधर, सपा जिला सचिव सोमेंद्र यादव का कहना है कि राजकीय ठेकेदारों द्वारा झूठी शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। काफी दिनों से पीडब्ल्यूडी कार्यालय नहीं गये हैं। सहसवान में एक टेंडर डाला है। उसी में दबाव बनाने को यह साजिश रची गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)