रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। थाने की पुलिस ने घर में घुसकर लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे युवक को मंगलवार की सुबह सठियांव चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। मुबारकपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने घर में घुसकर पुत्री के साथ दुष्कर्म एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए सोमवार को स्थानीय थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई थी। मंगलवार की सुबह मुबारकपुर थाने पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार शुक्ल को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी युवक क्षेत्र के सठियांव चौराहे पर मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया रामभवन पुत्र लक्ष्मण राजभर क्षेत्र के कुकड़ीपुर गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।