आजमगढ़: कांग्रेस नेता की श्रद्धांजलि सभा में टूटी दलीय सीमाएं

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालसा राय के निधन के उपरांत उनके त्रयोदशाह कार्यक्रम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गुरुवार को दलीय सीमाएं टूट गईं। कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सठियांव स्थित दिवंगत वरिष्ठ नेता के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुये। प्रदेश अध्यक्ष ने स्वः लालसा राय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा में सपा विधायक अखिलेश यादव व नफीस अहमद, भाजपा नेता ध्रुव सिंह,ऋषिकांत राय, विनोद राय, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय, अजीत कुमार राय, रविकांत त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा स्वः लालसा राय कांग्रेस के मजबूत स्तंभ थे। जीवन पर्यंत वह कांग्रेस के साथ जुड़े रहे और हमेशा नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करते रहे। उन्होंने कई विद्यालयों की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया वह अविस्मरणीय है। उनके निधन से कांग्रेसपार्टी एवं शिक्षा जगत की जो अपूर्णीय क्षति हुयी है, उसे निकट भविष्य में पूरा कर पाना संभव नहीं है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)