आज़मगढ़ : अधिकारी ने ब्लॉक प्रमुख पर लगाया पिटाई का आरोप
By -Youth India Times
Sunday, May 01, 2022
0
मुकदमा दर्ज न होने पर दी सामूहिक हड़ताल की चेतावनी ब्लाक प्रमुख ने कहा आरोप निराधार आजमगढ़। पल्हना ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह उर्फ सोनू पर अपने कक्ष में बुलाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत अधिकारी ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो विकास भवन पर सामूहिक हड़ताल की जाएगी। उमाशंकर ने आरोप लगाया कि चिलबिला गांव में एक व्यक्ति को परिवार रजिस्टर की नकल जारी करने पर नाराज ब्लाक प्रमुख ने सवाल किया कि किससे पूछकर जारी किए हो। जैसे ही बताया कि परिवार द्वारा मांगने पर नकल दी जाती है तो कुपित हो गए। इस बाबत ब्लाक प्रमुख का कहना है कि चिलबिला के रोजगार सेवक से हमने गांव की फाइल मांगी थी। अभी उसकी फाइल देख ही रहा था कि ग्राम पंचायत अधिकारी भी आ गए और संगठन की धौंस जमाने लगे। मारपीट का आरोप निराधार है।