आजमगढ़ : रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, दो घायल
By -Youth India Times
Friday, May 06, 20221 minute read
0
आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर आजमगढ़-गोरखपुर राजमार्ग किया जाम आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के बंसी बाजार के पास आज सुबह गोरखपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वह बाइक चला रहा युवक और बैठी एक अन्य महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार रीता देवी 40 वर्ष पत्नी जमुना निवासी बड़िहारी थाना कोतवाली अपने पड़ोसी युवक संत विजय 25 निवासी बड़िहारी, अपनी सास चनौती 60 वर्ष पत्नी रंजू राम के साथ बाइक से शहर दवा लेने जा रहे थी। बाइक संत विजय चला रहा था। तभी पीछे से तेजी से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में रीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई है। संत विजय और चनौती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख आजमगढ़ गोरखपुर राजमार्ग जमा कर दिया। वहीं जख्मी को उपचार के लिए भेजा गया। मौके पर शहर कोतवाली पुलिस पहुंच गई थी और शव को कब्जे में लेने के लिए प्रयास जारी था।