बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर, छ: मरे, तीन घायल

Youth India Times
By -
0


लखनऊ। बलरामपुर-सिद्धार्थनगर के एनएच 730 पर तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव के पास बोलेरो और ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत बोलेरो में सवार छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर है।
हाइवे पर हुई दुर्घटना से एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से रास्ता साफ कराया। मौके पर एसपी राजेश सक्सेना भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि लक्ष्मणपुर से सोनपुर बोलेरो से बारात जा रही थी। बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)