अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर नकदी व जेवर ले लिए थे आरोपी रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस ने एक युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उससे नकदी व आभूषण वसूलने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निजामाबाद क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के रघुनाथपुर ग्राम निवासी अभिषेक तिवारी उर्फ हैप्पी पुत्र हरिहर एवं अजय तिवारी उर्फ टंकी पुत्र शिवाश्रय तिवारी ने उसकी पुत्री का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उससे नकदी व जेवर ऐंठ लिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शनिवार की सुबह दोनों आरोपियों को क्षेत्र के बढ़या मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।