कैसी सपा चाहते हैं अखिलेश... बड़ा सवाल
By -
Wednesday, May 25, 20223 minute read
0
वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा के बीच परंपरागत वोटरों की नाराजगी अखिलेश को पड़ सकती है भारी
अगर सपा के सहयोगी दलों की बात करें तो सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर ने गत दिनों सपा मुखिया को एसी से बाहर आकर जनता की समस्याओं के प्रति संघर्ष करने की सलाह दी थी, संभवत यह सलाह होने अच्छी नहीं लगी। परंतु यह बात सत्य है कि आज प्रदेश का युवा बेरोजगार नौजवान अखिलेश यादव की तरह आज भी उम्मीद की नजरों से देख रहा है परंतु समाजवादी पार्टी के अंदर चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को देख वह अपने आप को काफी हताश महसूस कर रहा है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के परंपरागत वोटरों में भी अखिलेश यादव की कार्यशैली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
Tags: