तकरार के बाद साथ दिखे चाचा-भतीजे

Youth India Times
By -
0

अखिलेश ने शेयर की शिवपाल के साथ फोटो
लखनऊ। अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच तल्खियों की खबर अक्सर आती रहती हैं। कभी शिवपाल नाराज होकर ट्वीट करते हैं तो कभी बयान देते हैं। चाचा पर इशारों इशारों में भतीजे अखिलेश भी निशाना साधते हैं। दोनों के बीच की दूरियां दिख जाती हैं। हालांकि सोमवार की शाम ऐसा नहीं था। मौका था पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव की भतीजी की शादी का। इस मौके पर चाचा भतीजे सिर्फ नजर ही नहीं आए बल्कि अगल-बगल बैठे दिखे। मंगलवार सुबह अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से 4 तस्वीरें ट्वीट की। फोटो में अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव सोफे पर अगल-बगल बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश जिस सोफे पर बैठे हैं उससे ठीक सटे दूसरे सोफे पर उनके चाचा शिवपाल बैठे हैं। उनके बगल में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव बैठे हैं। कार्यक्रम लखनऊ में जगमोहन यादव की भतीजी अमृता यादव की शादी का था, जिसमें चाचा-भतीजे, दोनों पहुंचे थे। शादी में मौजूद लोगों ने बताया कि अखिलेश यादव यहां पहले पहुंचे थे। उसके बाद शिवपाल यादव पहुंचे थे, जिसके थोड़ी ही देर बाद अखिलेश यादव वहां से चले गए। हालांकि, शिवपाल उनके जाने के करीब 30 मिनट बाद तक शादी समारोह में मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार में जगमोहन यादव को डीजीपी बनाया गया था। जगमोहन यादव लंबे समय तक सपा सरकार के विभिन्न कार्यकाल में बड़े पदों पर तैनात रहे। एडीजी, एलओ के पद पर तैनाती के बाद उन्हें 30 जून 2015 को उत्तर प्रदेश का डीजीपीबनाया गया था। उनकी नियुक्ति पर शिवपाल और अखिलेश दोनों सहमत थे। हाल ही में शिवपाल यादव ने ट्वीट करके कहा था, अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया... और वो हमें रौंदते चला गया... एक बार पुनः पुनर्गठन,आत्मविश्वास और सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)