रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अहरौला थाने की पुलिस ने सोमवार की दोपहर क्षेत्र के निजामपुर में किराना व्यवसायी हनुमान प्रसाद की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर रंगदारी एक्स मांगने वाले गैंगस्टर के मामले में वांछित अपराधी को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि क्षेत्र के निजामपुर निवासी हनुमान प्रसाद की किराना दुकान में सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे पहुंचे दो अपराधी तमंचा दिखाकर रंगदारी टैक्स की मांग करने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को दबोच लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पकड़े गए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया गया गिरफ्तार आरोपी शेरू यादव उर्फ भोलू पुत्र स्व० मिट्ठू स्थानीय कोर्रा घाटमपुर गांव का निवासी बताया गया है। इस मामले में पुलिस को क्षेत्र के महुआरा ग्राम निवासी अतुल यादव की तलाश है।