आजमगढ़: विशेष सचिव के आदेश को लेकर अधिवक्ता समाज खफा

Youth India Times
By -
0

2 दिन होगा न्यायिक कार्यों का बहिष्कार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। प्रदेश सरकार के विशेष सचिव द्वारा अधिवक्ताओं के प्रति अशोभनीय वक्तव्य देने के कारण जनपद के अधिवक्ता समाज में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को बुलाई गई आपात बैठक में अधिवक्ता समाज ने विशेष सचिव के व्यक्तव्य पर आक्रोश जताते हुए विरोधस्वरूप दो दिनों तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि विशेष सचिव का आदेश अधिवक्ताओं के सम्मान के विरुद्ध है। ऐसे में प्रदेश सरकार से मांग की जाती है कि विशेष सचिव के इस आदेश को तत्काल वापस लिया जाए। साथ ही निर्णय लिया गया कि बुधवार और गुरुवार को पूरे दिन न्यायिक कार्यों में अधिवक्तागण प्रतिभाग नहीं करेंगे तथा इस संबंध में प्रदेश बार काउंसिल का जो निर्देश प्राप्त होगा उस आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक का संचालन मंत्री अजय कुमार सिंह एडवोकेट ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)