आजम खान की सपा से नाराजगी पर बोले रामगोपाल

Youth India Times
By -
0

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने रविवार को आजम खान की नाराजगी के सवाल को सिरे से नकार दिया। कहा कि आजम खां समाजवादी पार्टी से नाराज नहीं हो सकते हैं। वाराणसी के ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के मसले पर सवाल पूछने पर वह भड़क गए। कहा इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है। रामगोपाल यादव संभल के सपा जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। बिलारी में शादी समारोह में शामिल होने के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने रामपुर से सपा विधायक पूर्व मंत्री आजम खां की नाराजगी पर कहा कि कोई नाराज नहीं है। आजम खां न कभी नाराज थे और न ही नाराज रहेंगे। उनके खराब स्वास्थ्य के सवाल पर कहा कि वह जल्द स्वस्थ हों। समाजवादी पार्टी के शहर विधायक मोहम्मद आजम खान की तबीयत शनिवार दी देर रात अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)