आजमगढ़: चौकी प्रभारी पर जातिसूचक गाली देने और पीटने का लगाया आरोप
By -Youth India Times
Saturday, May 07, 20221 minute read
0
न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपेगा पीड़ित युवक रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा गांव निवासी प्रियांशु भारती उम्र 18 वर्ष ने आरोप लगाया कि वह गांव के पास अपने गन्ने की खेत की रखवाली कर रहा था कि उसी समय चौकी प्रभारी महुला शंकर यादव हमराही के साथ पहुंचे। खेत की रखवाली कर रहे प्रियांशु से पूछताछ करते हुए उसे मारने पीटने लगे और उसे पुलिस चौकी महुला ले गए। वहां पर ग्राम प्रधान और पीड़ित प्रियांशु की मां अन्य लोग पहुंचे। शंकर यादव चौकी प्रभारी ने हिदायत देकर छोड़ दिया। प्रियांशु भारती ने बताया कि शंकर यादव चौकी प्रभारी ने मुझे जाति सूचक शब्दों से गाली देते हुए मारा-पीटा। हमारे पैर में और सर पर काफी छोटे हुई है और मुंह सूज गया है। उसने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से करेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष रौनापार से पूछा गया उन्होंने कहा इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।