थाने की छत पर चढ़कर पुलिस पर किया हमला, छः घायल, दो की हालत गंभीर

Youth India Times
By -
0

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मानसिक रूप से कमजोर युवक छपरौली थाने की छत पर चढ़ गया। युवक ने पुलिस पर पथराव भी किया। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने युवक को ऊपर पहुंचकर समझाया और अपने साथ नीचे लेकर आई। बताया गया कि तकरीबन छह घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया।
जानकारी के अनुसार, मानसिक रूप से कमजोर एक युवक सोमवार सुबह छपरौली थाने की छत पर चढ़ा गया। युवक ने छत से पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। गंभीर स्थिति में एक एसआई और एक कॉन्स्टेबल को बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक ने पुलिसकर्मियों के कमरों में भी तोड़फोड़ की। बताया गया कि युवक छिपकर पुलिस पर हमला करता रहा। पुलिस ने युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं उतरा। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने छत पर पहुंचकर युवक को समझाबुझा कर नीचे उतारा। वहीं पूरी घटना के दौरान थाने में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)