आजमगढ़: स्टेट बैंक के कर्मचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, May 11, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले की साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बैंक क्रेडिट कार्डधारकों के खाते से लाखों रूपए गायब करने वाले स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में कार्यरत कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है। देवगांव थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी वीरेन्द्र कुमार चौहान साइबर क्राइम थाना में सूचना दिया कि मेरे एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल 1,10,000 रु0 निकाल लिए है। इस सूचना पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जिसमें राहुल श्रीवास्तव पुत्र स्व० शोभनाथ श्रीवास्तव निवासी टेंगरपुर थाना रानी की सराय का नाम प्रकाश में आया। सर्विलांस के माध्यम से मिली लोकेशन के आधार पर प्रकाश में आये आरोपी राहुल श्रीवास्तव को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी राहुल श्रीवास्तव ने बताया की वह एसबीआई लालगंज शाखा में क्रेडिट कार्ड सेक्शन में पिछले दो वर्ष से काम कर रहा था। जो लोग बैंक में आकर क्रेडिट कार्ड लेते थे उनका रिकार्ड उसके पास रहता था। जिसकी मदद से वह उनको काल करके धोखे से क्रेडिट कार्ड की लिमिट या केवाईसी के नाम पर उनका ओटीपी प्राप्त कर लेता था। इसके बाद ई-वालेट के माध्यम से पैसा विभिन्न बैंक खातो में ट्रान्सफर कर बाद में उस रकम निकाल लेता था। इसी तरह उसने वीरेन्द्र कुमार चौहान के साथ भी धोखाधड़ी किया था। अभियुक्त राहुल श्रीवास्तव के बैंक खाते में आयी धनराशि की जाँच की जा रही है।