नायब तहसीलदार ने दर्ज कराया केस गोरखपुर। गोरखपुर में एक लेखपाल स्टिंग ऑपरेशन की गिरफ्त में आ गया है। प्रवीण नाम का ये लेेेेखपाल बुधवार को तहसील प्रशासन द्वारा कराए गए स्टिंग आपरेशन में 16 हजार रुपये घूस लेते कैमरे में कैद हुआ है। नायब तहसीलदार नगर की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सदर तहसील के क्षेत्र नम्बर 65 में कार्यरत प्रवीण ने हाल में एक जमीन की पैमाइश के लिए घूस मांगी था। मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने एसडीएम सदर कुलदीप मीणा को कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीएम द्वारा बुधवार को कराए गए स्टिंग ऑपरेशन में लेखपाल 16 हजार रुपये लेते हुए कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो में वह शेष पैसा मिलने पर पैमाइश की बात करते सुना जा सकता है। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार नगर ने कैंट थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है। जल्द ही उसे निलंबित भी किया जाएगा। लेखपाल पर एफआइआर की पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है। डीएम ने कहा कि इस मामले में लिप्त सभी लोगों का पता लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जनहित एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस है, जो भी इसमें लिप्त मिलेगा उसे सजा भुगतनी ही होगी। अभी कुछ लोग और रडार पर हैं। ऐसे में लोग अलर्ट हो जाएं और अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें।