आजमगढ़: अपहरण, छेड़खानी व दुष्कर्म के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद के चार थानों की पुलिस ने शनिवार को अपहरण छेड़खानी व दुष्कर्म के मामले में वांछित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बिलरियागंज थाने की पुलिस ने बीते 11 मई को बहला-फुसलाकर अगवा की गई युवती की सकुशल बरामदगी करते हुए उसे अगवा करने वाले आरोपी को शनिवार की सुबह मधनापार तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी सुनील पुत्र स्व० लालचंद बिलरियागंज क्षेत्र के अंडाखोर नई बस्ती का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ युवती के पिता द्वारा स्थानीय थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वहीं अहरौला थाने की पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव से बीते 12 मई को अगवा की गई किशोरवय लड़की की बरामदगी करते हुए उसे भगाने वाले आरोपी को शुक्रवार की देर शाम चांदनी चौक तिराहे से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया नीरज कुमार पुत्र दयाराम क्षेत्र के बस्ती भुजबल गांव का निवासी बताया गया है। जहानागंज थाने की पुलिस ने घर में घुसकर छेड़खानी करने, विरोध करने पर मोबाइल फोन से बनाई गई वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने तथा पीड़िता के पिता के हत्या की धमकी देने वाले आरोपी को शनिवार की दोपहर उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी धीरज प्रसाद पुत्र रामदास राम क्षेत्र के जिगरसंडी गांव का निवासी बताया गया है। इस मामले में पीड़िता द्वारा आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित युवक को शनिवार की सुबह उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया घटना की रिपोर्ट बीते 20 मार्च को पीड़ित पक्ष द्वारा जीयनपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी इस मामले में अगवा की गई दो सगी बहनों के पिता ने जीयनपुर क्षेत्र के भटौली ग्राम निवासी मिथिलेश पुत्र हरिराम राजभर तथा विकास पौत्र बालचंद राजभर के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने शनिवार की सुबह भटौली गांव में दबिश देकर एक आरोपी मिथिलेश राजभर को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)