महिला पंचायत सहायक के साथ दबंगों ने की अश्लील हरकत
By -Youth India Times
Sunday, May 22, 2022
0
विरोध करने पर की पिटाई, थाने पर पहुंची नहीं हुई सुनवाई सीतापुर। सीतापुर के मिश्रिख थाना क्षेत्र में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत युवती के साथ दबंगों ने अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर मारपीट भी की। पीड़ित शिकायत लेकर थाने पर पहुंची सुनवाई नहीं हुई। क्षेत्राधिकारी मिश्रिख को पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि वह प्रधान हैं जिसका गांव सचिवालय में कई वर्षो से कब्जा है। पीड़ित सहायक सचिव का आरोप है कि वह सरकारी काम से सचिवालय गई थी , वहां पहुंचते ही विपक्षी छेड़खानी करने लगे। इस बात की सूचना उसने परिवार वालों की दी। मौके पर पहुंचे परिजनों को भी दबंग ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। काफी दिनों से पंचायत भवन में विपक्षी कब्जा किए हैं।