एसपी ने कंधे पर सजे दो स्टार की जगह एक और स्टार लगाकर दी बधाई रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा किए गए अनुमोदन के फलस्वरुप जनपद के तीन उप निरीक्षकों के कंधे पर सजे स्टारों में वृद्धि की गई। अब यह उपनिरीक्षक पुलिस इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत किए गए हैं। सभी को बधाई देने का क्रम जारी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा शनिवार को पदोन्नति आने वाले उप निरीक्षकों में शामिल बरदह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, स्वात टीम प्रथम में तैनात उपनिरीक्षक संजय सिंह तथा जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत अजमतगढ़ चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह के कंधे पर सजे दो स्टार की जगह एक और स्टार पुलिस अधीक्षक ने स्वयं लगाकर उन्हें बधाई दी। पुलिस अधीक्षक ने अपने शुभकामना संदेश में तीनों पुलिस इंस्पेक्टरों के बारे में कहा कि अब यह पुलिस अधिकारी समाज से बेहतर तालमेल कर अपना काम करते हुए विभाग की गरिमा को बढ़ाने का कार्य करेंगे। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने प्रोन्नत पाने वाले पुलिस इंस्पेक्टरों को बधाई दी है।