बोले- मैं माफिया नंबर एक हूं...पता नहीं मेरा सफर कहां तक का है लखनऊ। सपा विधायक आजम खान ने सोमवार को बेटे अब्दुल्ला के साथ विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दोनों नेताओं को शपथ दिलाई। हालांकि, आजम विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही में नजर नहीं आए हैं। चर्चा है कि शपथ के बाद वह वापस रामपुर चले गए। विधानसभा में अखिलेश के ठीक बगल की सीट उनको अलॉट हुई थी। इससे पहले सुबह लखनऊ पहुंचे आजम ने मीडिया के सवालों का ज्यादा जवाब नहीं दिया। सिर्फ इतना कहा, मैं माफिया नंबर एक हूं। सुबह 10 बजे विधानसभा पहुंचे आजम ने गेट नंबर-8 से एंट्री की। कई सपा विधायक उनको रिसीव करने पहुंचे। लेकिन, आजम खान ने बहुत उत्साह नहीं दिखाया। वह ज्यादातर वक्त खामोश ही रहे। मीडिया ने उनको घेरकर सवाल पूछने चाहे। ज्यादातर सवालों को उन्होंने अनसुना कर दिया। इससे पहले रात डेढ़ बजे आजम रामपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। तब मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा, मेरी जान को खतरा है, जेल में मुझे इंस्पेक्टर ने अंडरग्राउंड रहने को कहा था। एनकाउंटर की धमकी दी थी, इसलिए पता नहीं मेरा सफर कहां तक का है।