थाने में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी एसएचओ गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, May 04, 2022
0
पीड़िता के परिवार से मिले सपा मुखिया अखिलेश यादव ललितपुर। सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई एक किशोरी के साथ पाली के थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में बने अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। किशोरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। एसओ के कहने पर किशोरी की मौसी ही उसे थाने में लेकर पहुंची थी। चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ। एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। एसओ समेत चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में ललितपुर एसएचओ तिलकधारी सरोज को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी एसएचओ के फोन की लोकेशन प्रयागराज में मिली थी। पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश यादव-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। वह सुबह लखनऊ से निकले थे और करीब छह बजे पाली पहुंचे। परिवार से मिलने के बाद अखिलेश ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में हाथरस की पीड़िता को भी न्याय नहीं मिला। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कहां है पिंक पुलिस? क्या अब थाने पर बुल्डोजर चलेगा? कस्टोडियल डेथ में यूपी पुलिस सबसे आगे है। एडीजी ने पूरे पाली थाने को किया लाइन हाजिर-कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर ने दुष्कर्म मामले में एसओ की संलिप्तता के बाद पूरे पाली थाने को लाइन हाजिर कर दिया। बुधवार सुबह एडीजी ने यह आदेश जारी किया। उन्होंने डीआईजी जोगेंद्र कुमार को पूरे मामले की जांच सौंपते हुए 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। थाने के जो स्टाफ लाइन हाजिर किए गए हैं उनमें 6 एसआई, 6 हेड कांस्टेबल, 10 आरक्षी, 5 महिला आरक्षी, 1 चालक और 1 फालोवर शामिल हैं।