आज़मगढ़ : नाबालिग प्रेमी युगल की ग्राम प्रधान ने करवाई शादी

Youth India Times
By -
0

प्रेमिका से मिलने के दौरान धराया था प्रेमी
प्रेमी युगल के परिजनों सहित ग्रामीण भी बने विवाह के साक्षी
आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के सामने दोनों की शादी करा दी। जबकि लड़की अभी नाबालिग है। आधार कार्ड के हिसाब से उसकी उम्र 16 वर्ष चार माह की हो रही है। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि 21वीं सदी में बाल विवाह के मामलों में कमी आई है लेकिन इसके ऊपर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। महराजगंज थाना क्षेत्र में एक युवक पास के गांव के ही एक लड़की से मिलने गया था। परिजनों ने युवक के साथ लड़की को भी पकड़ लिया। परिजनों ने शोर मचाया तो गांव के लोग वहां जुट गए और युवक पर हमला बोल दिया। इसकी सूचना किसी ने गांव के प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य को दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों को समझाया और युवक के घर वालों को भी बुलाया। दोनों जिम्मेदार लोगों ने लड़की व लड़का पक्ष की सहमति लेकर दोनों की शादी करा दी। गांव के सामने युवक ने लड़की की मांग भरी और उसका वीडियो कराया गया। जबकि लड़की की उम्र अभी करीब 16 वर्ष चार माह की है। ऐसे में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों न शासन के नियमों को ताक पर रख नाबालिग लड़की और लड़के की शादी करा दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बावजूद अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)