आजमगढ़: बेकरी उत्पाद की दुकान में लगी आग लाखों की क्षति
By -Youth India Times
Tuesday, May 31, 2022
0
अग्निशमन की मदद से आग पर पाया गया काबू जिला महिला अस्पताल के सामने शापिंग माल परिसर में थी दुकान रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर के मातबरगंज स्थित जिला महिला अस्पताल के सामने एक शापिंग माल परिसर में स्थित बेकरी उत्पाद की दुकान में मंगलवार की भोर में लगी आग के चलते दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। अग्निशमन कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। शहर के सिधारी कस्बा निवासी व बेकरी संचालक शफी अहमद ने शहर के मातबरगंज स्थित शापिंग माल परिसर में बेकरी उत्पादों का फुटकर काउंटर खोल रखा था। सोमवार की रात निर्धारित समय पर दुकान बंद कर मालिक और कर्मचारी घर चले गए। रात में किसी समय शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकान में लगे फर्नीचर व काउंटर के साथ ही बेकरी उत्पाद के सारे सामान जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह लोगों को दुकान से उठ रहे धुएं के गुब्बार को देखने के बाद हुई। इस दौरान महिला अस्पताल पहुंचे समाजसेवी गोविंद दुबे ने आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पाते ही अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी पाकर दुकान संचालक भी मौके पर पहुंच गए। प्रतिष्ठान स्वामी के अनुसार आग से लगभग आठ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।