ईदगाह व मस्जिदों में मांगी गई अमन-चैन की दुआ रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। कोरोना संक्रमण के चलते दो साल की अवधि तक समस्त गतिविधियों पर लगी रोक हटाए जाने के बाद मंगलवार को देश के महत्वपूर्ण पर्वों में शामिल ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जनपद की सभी ईदगाह व मस्जिदों में रोजेदारों ने देश की खुशहाली तथा अमन और चैन के लिए ईश्वर से दुआ मांगी। नमाज संपन्न होने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर त्यौहार के प्रति शुभकामना एवं बधाई संदेश दिया। मंगलवार को सुबह से ही ईद की नमाज अदा करने के लिए लोग अपने अपने स्तर से तैयारी करते नजर आए। तोहार के मद्देनजर घरों की महिलाएं व्यंजन बनाने की तैयारी रात से ही कर रही थीं। सुबह लोगों ने नए वस्त्र धारण किया और पर्व मनाने से पूर्व ईश्वर से आराधना के लिए नजदीक के ईदगाह व मस्जिदों की ओर रुख कर लिए। मस्जिद और ईदगाह के इमाम द्वारा नमाज अदा कराई गई। इस दौरान मस्जिदों के बाहर लोगों को त्योहार की बधाई देने के लिए भारी भीड़ जमा रही। नमाज संपन्न होने के बाद मस्जिदों और ईदगाहों से बाहर निकलकर लोग एक दूसरे से गले मिलकर त्यौहार की बधाई देते नजर आए। इसके बाद अपने-अपने घरों पर पहुंचकर लोगों ने दोस्तों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों व अन्य शुभचिंतकों के साथ सेवई की भीनी खुशबू एवं मीठे स्वाद का आनंद लिया। सुबह से शुरू हुआ बधाई देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। सबसे ज्यादा खुशियां छोटे बच्चों में देखी गई। नए कपड़े धारण किए बच्चों में त्यौहार का उत्साह देखते ही बन रहा था। जिला प्रशासन भी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरा तैयार दिखा। उन जगहों पर जहां नमाज अदा की जानी थी, वहां सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गई थी। अराजक तत्वों पर निगाह रखने के लिए सादे वेश में खुफिया इकाई के लोग भी तैनात किए गए थे। कुल मिलाकर मंगलवार में ईद का त्यौहार पूरे जोश के साथ मनाया गया।