आजम खां को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

Youth India Times
By -
0

मुकदमों को लेकर बताई चौंकाने वाली बात

कानपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, सरकार के दबाव में आजम खां पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिन लोगों ने केस लिखाए, उनसे पर्सनल बात की थी। उनका कहना था कि सरकार का दबाव है। अगर बात नहीं मानेंगे तो जान तक जा सकती है। कहा कि आजम की पूरी मदद की जा रही है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि राम मंदिर के नाम का जानबूझकर इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे जनता आम जरूरतों की बात ही न करे। आरोप लगाया कि जनता गरीब हो रही है और कंपनियों का मुनाफा कम नहीं हो रहा।
कानपुर से निकलते वक्त अखिलेश भौंती स्थित पीएसआईटी पहुंचे। संस्थान के चेयरमैन प्रणवीर सिंह से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। ईद की बधाई देने संग कानपुर में जीत को लेकर मतदाताओं को बधाई भी दी। अखिलेश ने कहा, भाजपा सरकार में कुछ भी सुरक्षित नहीं है। बैंक के लॉकर में भी डकैती पड़ जा रही है। लोगों की मदद के लिए सपाई अधिकारी से भी मिले। अधिकारी ने माना और पीड़ितों को मुआवजा मिला। उन्होंने कहा कि किसी को भी घर से हटाने से पहले उसके रुकने का इंतजाम करना चाहिए। ट्रैफिक जाम, बिजली संकट पर सपा मुखिया ने कहा कि सपा सरकार ने प्लांट लगाने का काम किया था लेकिन बीजेपी ने संकट पैदा किया है। इस मौके पर विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)