आजमगढ़: आर्केस्ट्रा के मंच पर मनबढ़ ने दागा तमंचा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आर्केस्ट्रा के मंच डांस कर बाला के पीछे खड़े होकर मनबढ़ युवक ने तमंचा से हवाई फायर कर दिया। इतना ही नहीं फायर करने का पूरा वाकया वह अपने समक्ष खड़े लड़के से मोबाइल में रिकार्ड भी करवाया।

बताते चलें कि यह वीडियो भोराजपुर थाना अतरौलिया तिलक समारोह की है जहां अवैध तमंचा से युवक ने आर्केस्ट्रा के स्टेज पर ही फायरिंग कर दी और अश्लील गानों पर बालाओं के साथ डांस के साथ भी फायरिंग किया। इसका वीडियो किसी युवक ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 10 दिन से यह वीडियो वायरल हो रहा था। स्थानीय थाने की पुलिस ने युवक के घर पर दबिश दी लेकिन युवक और युवक के पिता घर पर नहीं मिले और अभी तक फरार है। नवागत थाना अध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी जल्द ही मैं यहां आया हूं मामला संज्ञान में आया है। फायरिंग करने वाले व्यक्ति के घर लगातार दबिश दी जा रही है लेकिन पिता-पुत्र फरार है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)