डीजे टेस्टिंग के दौरान जनरेटर का तार जोड़ने के दौरान हुई घटना रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शनिवार की दोपहर डीजे की टेस्टिंग के दौरान जनरेटर का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घर के समीप हुई घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताते हैं कि जगदीशपुर गांव निवासी खिचड़ू राम विश्वकर्मा (36) पुत्र शिवरतन घर के समीप मुख्य मार्ग पर डीजे का व्यवसाय करता था। शनिवार की दोपहर वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे बजाने के लिए टेस्टिंग कर रहा था। डीजे वाहन पर रखे जनरेटर को चालू कर संचालक ने जैसे ही तार जोड़ना चाहा वैसे ही तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया। आनन फानन लोग उसे निर्जीव हालत में फूलपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के एक पुत्र और दो पुत्री बताए गए हैं। घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त है।