आजमगढ़ : सीपू सिंह हत्याकांड के चार आरोपियों पर बढ़ी ईनाम राशि
By -Youth India Times
Tuesday, May 03, 20221 minute read
0
एसपी ने 4 अप्रैल को घोषित किया था 25 हजार का इनाम, डीआईजी अखिलेश कुमार ने किया 50 हजार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार ने पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में चार फरार आरोपितों पर ईनामी राशि बढ़ा दिया है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने इस सभी आरोपियों पर चार अप्रैल को 25 हजार का ईनाम घोषित किया था, जिसे डीआईजी ने बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दिया है। फरार आरोपियों की तलाश में भले ही पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लग सका है। बताते चलें कि जिले की सगड़ी विधानसभा से विधायक रहे सर्वेश सिंह सीपू की विगत 19 जुलाई 2013 को जीयनपुर बाजार स्थित आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में 11 लोगों को आरोपित किया गया था। जिसमें जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनपट्टी निवासी विजय यादव उर्फ सचिन पुत्र शिवचंद, समुद्रपुर निवासी मोहम्मद रिजवान पुत्र स्वर्गीय जुम्मन,तरवां क्षेत्र के खुटहन निवासी अभिषेक सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुरेंद्र सिंह तथा मेहनाजपुर क्षेत्र के चकिया कसरावल निवासी अरविंद कश्यप पुत्र रामबली कश्यप फरार चल रहे हैं। इन आरोपियों मे से दो की गिरफ्तारी के लिए जीयनपुर पुलिस ने एक माह पूर्व कुर्की की कार्रवाई भी की थी।