आजमगढ़: खुलेआम फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
By -Youth India Times
Wednesday, May 18, 2022
0
एसपी सिटी ने कहा निरस्त कराया जायेगा पिस्टल का लाइसेंस आजमगढ़। जनपद में फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक द्वारा पिस्टल से खुलेआम फायरिंग की जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक की पहचान कर ली है। आरोपी युवक सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव का निवासी है। उसका नाम आमिर है। बताया जा रहा है कि वह अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर रहा है। खास बात यह है कि युवक द्वारा फायरिंग करते समय अपना वीडियो भी रिकार्ड कराया जा रहा है। रिकार्ड वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरायमीर के इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही साथ आरोपी पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। एसपी सिटी ने कहा कि पिस्टल का लाइसेंस भी निरस्त कराया जाएगा। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।