आजमगढ़ : साइकिल सवार को बचाने में पलटी स्कूटी, पिता की मौत, पुत्र घायल

Youth India Times
By -
0

दवा लेने के लिए शहर जाते समय हुई घटना
आज़मगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के सुम्भी बाजार के पास रविवार की सुबह स्कूटी अनियंत्रित हो कर पलटने से राजगीर की मौत हो गई,वहीं उसका पुत्र घायल हो गया। घटना के समय पिता पुत्र दवा लेने के लिए शहर जा रहे थे। यह घटना तब हुई जब एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में स्कूटी अनियंत्रित हो कर पलट गई। मौत की सूचना परिवार में मिलने पर कोहराम मच गया।
जहानागंज थाना क्षेत्र के नरेहथा गांव निवासी 58 वर्षीय रामशब्द चौहान पुत्र स्व. राजबली चौहन राजगीर का काम करता था। रामशब्द चौहान बीमार चल रहा था। रविवार की सुबह दस बजे वह अपने छोटे पुत्र 20 वर्षीय उत्कर्ष चौहान के साथ स्कूटी पर बैठ कर शहर में डॉक्टर को दिखाने के लिए जा रहा था। सुम्भी बाजार के निकट साइकिल सवार को बचाने में स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे राम शब्द चौहान के सिर में गंभीर चोट लग गई । उत्कर्ष चौहान भी घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। दोनो को लेकर लोग राजकीय मेडिकल कालेज ले गए। डॉक्टर ने राम शब्द चौहान को मृत घोषित कर दिया। उत्कर्ष का उपचार चल रहा है। रामशब्द को दो पुत्र व तीन बेटी है। घटना के बाद पत्नी इंदा सहित परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)