ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को दे डाली नसीहत

Youth India Times
By -
0

कहा एसी की हवा छोड़ जनता के बीच जाने की जरूरत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के बाद से ही अपनों की बगावत से घिरे हुए हैं। चाचा शिवपाल यादव और वरिष्ठ नेता आजम खान के बागी रुख से परेशान अखिलेश यादव को लेकर सपा गठबंधन सहयोगी ओपी राजभर ने वह बात कह दी है जो अभी तक भारतीय जनता पार्टी के नेता कहा करते थे। ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को एसी की हवा छोड़कर जनता के बीच जाने की नसीहत दे डाली है। गौरतलब है कि बीजेपी भी अखिलेश यादव पर महज ट्विटर की राजनीति करने का आरोप लगाती रही है। ऐसे में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) चीफ की ओर से कही गई बात अखिलेश यादव को असहज कर सकती है। ओपी राजभर ने रविवार शाम मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव को सलाह दी कि उन्हें बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलना चाहिए। ओपी राजभर ने कहा, उनको (अखिलेश यादव) निकलना चाहिए। क्षेत्र में जाना चाहिए। उनको भी मीटिंग करनी चाहिए। उनको भी अपने नेताओं से मिलना चाहिए। अब निकल रहे हैं, हम जा रहे हैं उनको निकालेंगे। 

ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से आजम खान की नाराजगी की खबरों के खंडन की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। राजभर ने कहा, अभी हमने भी उनके बयान को सुना है। ऐसा कुछ नहीं है। कोई नाराज होकर कहां जाएगा। राजभर पहले भी आजम खान की नाराजगी को खारिज करते रहे हैं। उन्होंने जेल में जाकर आजम खान से मुलाकात की बात कही थी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, आजम खान ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)