आज़मगढ़ : फरिहा ग्राम प्रधान द्वारा किया गया ईद मिलन समारोह का आयोजन

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-रमेश यादव
आज़मगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव में ग्राम प्रधान अबूबकर खान के आवास पर ईद के त्यौहार पर ईदमिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर क्षेत्र के सभी हिन्दू मुस्लिम भाई एक दूसरे से गले मिलते हुए भाईचारिगी का संदेश दिये तथा सेवईयों के साथ अन्य सभी व्यजनों का भरपूर आनंद लिए। समारोह में आये सभी लोगों का ग्राम प्रधान अबूबकर खान द्वारा अपने हाथों से मिष्ठान व जलपान देने पर लोगों ने उनकी सादगी व मृदुल स्वभाव की सराहना करते नजर आये। उन्होंने समारोह में आये सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए अभार ब्यक्त किये। इस मौके पर पत्रकार रमेश यादव,नवनीत पाण्डेय, अरसद जमाल खान, जयहिंद यादव,बिडीसी कमलेश यादव ,मोहम्मद अजफर , डाक्टर अकील सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)