लड़कियों से परेशान लड़कों ने प्राचार्य को लिखा पत्र
By -Youth India Times
Wednesday, May 11, 2022
0
पत्र सोशल मीडिया पर वायरल प्राचार्य ने शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया औरैया। औरैया जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय सोशल मीडिया पर मंगलवार को सुर्खियों में रहा। मामला कक्षा सात की लड़कियों द्वारा सहपाठी छात्रों को रसगुल्ला और डामर नाम से चिढ़ाए जाने का था। इस मामले में छात्रों ने प्राचार्य को पत्र लिखकर मांग रखी कि छात्राएं माफी मांगें। पत्र वायरल होने पर प्राचार्य ने शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है। तैयापुर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा लिखा हुआ एक पत्र सोमवार शाम ट्विटर पर जमकर वायरल हुआ। प्राचार्य को संबोधित पत्र में लिखा है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं। हम लोगों को सहपाठी छात्राएं डामर, रसगुल्ला, लल्ला व पागल के नामों से पुकारती हैं। लड़कियां कक्षा में शोर मचाकर गाना गाती हैं और डायलॉग बाजी भी करतीं हैं। पत्र में शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम भी लिखे हैं। यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।