पुलिस ने गुडलक हत्याकाण्ड का किया खुलासा, देखें वीडियो दो नामजद सहित तीन गिरफ्तार आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के भेदैरा में हुई गुडलक सिंह हत्याकाण्ड में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में दो नामजद अंकुश राजभर व शुभम राजभर व एक अन्य सचिन यादव शामिल हैं। तीनों अभियुक्तों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि 15 मई की रात रायपुर में करमैनी भट्ठे के पास करीब 8 की संख्या में लोग पार्टी कर रहे थे। इस दौरान शुभम सिंह मोटर सायकिल से तेजी से वहां से गुजर रहा था। रास्ते में कीचड़ होने के चलते कीचड़ छिटक कर पार्टी कर रहे अंकुल यादव व लालू यादव के ऊपर व खाने में भी चला गया। इस दौरान मौके पर ही शुभम सिंह से उन लोगों की कहासुनी हुई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि शुभम सिंह वहां से घर जाकर गुडलक सिंह को पूरी बात बताई। गुडलक सिंह शुभम के साथ मौके पर पुनः आया। इस दौरान हुई कहासुनी के बाद अंकुल यादव उर्फ डान पुत्र चन्द्रधारी यादव साकिन मण्डोली थाना अतरौलिया ने गुडलक सिंह को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि घटना में छः लोगों के नाम और प्रकाश में आये हैं। पुलिस जल्द से जल्द इनको गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्यवाही करेगी।