रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। बिंद्रा बाजार निवासी पंकज गौतम पुत्र शंकर गौतम का यूपीएससी में राजकीय पॉलिटेक्निक में लेक्चरर पद पर हुआ चयन होने से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। बताते चलें कि पंकज हाई स्कूल की परीक्षा मोहम्मदपुर इंटर कॉलेज में पास कर चिल्ड्रन कॉलेज यूपी बोर्ड से इंटर और सूरत एस वी एन टीआई से बीटेक कर जूनियर इंजीनियर के पद में मेट्रो लखनऊ में कार्यरत थे इसी बीच अपनी तैयारी करते रहे और प्रदेश में 74 रैंक और एससी कैटेगरी में प्रदेश में दूसरी रैंक प्राप्त कर यूपीएससी राजकीय पॉलिटेक्निक में लेक्चरर के पद पर चयनित हुए। उनके बड़े भाई सुनील कुमार गौतम आजमगढ़ इंटर कॉलेज में प्राचार्य व बड़ी बहन मोहम्मदपुर ब्लॉक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।