आजमगढ़: अखिलेश ने संग्राम यादव को बनाया विधानमंडल दल का सचेतक

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-शिवशंकर मद्धेशिया
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विधानमंडल दल अखिलेश यादव द्वारा अतरौलिया विधायक डॉक्टर संग्राम यादव को विधानमंडल दल का सचेतक बनाया गया, जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। विधायक डॉक्टर संग्राम यादव के सचेतक बनाए जाने पर अतरौलिया सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शीतला प्रसाद निषाद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा डॉक्टर संग्राम यादव को विधानमंडल का सचेतक बनाकर उन पर अपना विश्वास करके पूरे जनपद का सम्मान बढ़ाया गया है, आजमगढ़ के लोग उनके इस विश्वास को कायम रखेंगे, समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता डॉक्टर संग्राम यादव के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का कार्य करेगा, और डॉक्टर संग्राम यादव लोगों के हित की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का कार्य करेंगे । इस मौके पर मुख्य रूप से जगदीश पांडे, राधेश्याम, लीडर लच्छीराम वर्मा, घनानंद गिरी, सचिन जायसवाल, धीरेंद्र श्रीवास्तव, रणविजय यादव, गोविंद पांडे सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025